Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 03 अक्टूबर 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 03 अक्टूबर 2023 की खबरें और समाचार: चुनाव जीतने के बाद ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू ने भारत विरोधी रुख दिखाना शुरू कर दिया है. बिहार में जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण में बदलावों की मांग उठने लगी है.

Advertisement
पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (फाइल फोटो) पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

आज सुबह हम अहम खबरें लेकर फिर हाजिर हैं. चुनाव जीतने के बाद ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू ने भारत विरोधी रुख दिखाना शुरू कर दिया है. बिहार में जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण में बदलावों की मांग उठने लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR में न्यूज क्लिक वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर रेड डाली है. यूपी के देवरिया में जमीन विवाद में बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई. मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित बयान दिया है. पढ़ें आज सुबह की 5 बड़ी खबरें... 

Advertisement

सत्ता मिलते ही चीन के हाथ में खेलने लगे मालदीव के नए राष्ट्रपति, भारत को लेकर कह दी ये बात

चुनाव जीतने के बाद ही मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू ने भारत विरोधी रुख दिखाना शुरू कर दिया है. चीन समर्थक मोहम्मद मुइजू ने मालदीव से भारतीय सेना को हटाने की बात दोहराई है. उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल के पहले ही दिन से मालदीव की धरती से विदेशी सैनिकों (भारतीय) को हटाने के प्रयास शुरू करेंगे.


'जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी...', जातिगत जनगणना के बाद आरक्षण में किन बदलावों की होने लगी है मांग

बिहार में किस जाति की कितनी आबादी है? इसके आंकड़े आ गए हैं. नीतीश कुमार की सरकार ने सोमवार को इसके आंकड़े जारी कर दिए. आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है. इनमें 27% अन्य पिछड़ा वर्ग और 36% अत्यंत पिछड़ा वर्ग है. यानी, ओबीसी की कुल आबादी 63% है. अनुसूचित जाति की आबादी 19% और जनजाति 1.68% है. जबकि, सामान्य वर्ग 15.52% है. नीतीश सरकार साढ़े तीन साल से जातिगत जनगणना करवाने की जिद पर अड़ी थी.  

Advertisement

Newsclick के पत्रकारों के 30 से ज्यादा ठिकानों पर Special Cell की रेड, Delhi, नोएडा और Ghaziabad में एक्शन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR में न्यूज क्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर रेड डाली है. स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में रेड मारी है. बताया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ चल रही है.

देवरिया कांड: छोटे भाई का बर्थडे मनाने घर पहुंचा, जश्न की जगह मिली पूरे परिवार की लाश

उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी. जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के बदले दूसरे पक्ष के बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी गई. इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के ज्यादातर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. उनके बेटे गांधी की भी हत्या कर दी गई जिसका 2 अक्टूबर को जन्मदिन था. वहीं उनका छोटा बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

'चिंदी चोर... जमीन चोर... सिंधिया को धूल चटा दी,' MP में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह का विवादित बयान

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही सियासी हमले शुरू हो गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी लीडर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने जनसभा में सिंधिया को चिंदी चोर और जमीन माफिया तक बता डाला. गोविंद सिंह अशोकनगर में जनआक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement