गुजरात चुनाव से पहले नवसारी के वांसदा से बीजेपी उम्मीदवार पियूष पटेल पर जानलेवा हमला हुआ. उनके सिर पर गंभीर चोट आई है तो वहीं कार में तोड़फोड़ भी की गई है. इसके अलावा गोधरा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभा में हंगामा हुआ है. AIMIM पर टिप्पणी करते ही उनकी सभी में बवाल शुरू हो गया था. पढ़ें, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1. गोधरा में इमरान प्रतापगढ़ी की सभा में हंगामा, AIMIM पर टिप्पणी करते ही शुरू हुआ बवाल
इमरान प्रतापगढ़ी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. गोधरा की इस सीट पर बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट हैं. यहां AIMIM और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. इमरान प्रतापगढ़ी ने जनसभा के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रतापगढ़ी ने जैसे ही AIMIM पर निशाना साधा. इसके बाद सभा में हंगामा हो गया.
2. गुजरात में मतदान से पहले BJP उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप
गुजरात में मतदान से पहले बुधवार रात नवसारी जिले के वांसदा से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल पर जानलेवा हमला किया गया है. घायल होने पर उनके सिर से काफी खून भी बह गया है. विधानसभा कैंडिडेट के साथ हुई मारपीट के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर जमकर हंगामा भी किया है.
3. Digital Rupee का आज से लेन-देन, क्या Paytm और Google Pay से होगा मुकाबला?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक दिसंबर 2022 से रिटेल डिजिटल रुपये (e₹-R) का पहला पायलट प्रोजक्ट लॉन्च करने जा रहा है. रिजर्व बैंक के इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) नाम दिया गया है. करेंसी को डिजिटल बनाने और कैशलेस पेमेंट को गति देने के लिए केंद्रीय बैंक ने ये तरीका अपनाया है.
4. आफताब का नार्को टेस्ट करने जा रहे डॉक्टर से आजतक का Exclusive इंटरव्यू
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की जांच एक अहम पड़ाव पर पहुंच गई है. आज आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होना है. इस दौरान उससे करीब 50 सवाल किए जाने हैं. पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करा चुकी है. पुलिस का दावा है कि उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है हालांकि अभी पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है.
5. पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से टला संकट, PCB ने दिया ये बड़ा अपडेट
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच निर्धारित तिथि (01 दिसंबर) पर शुरू होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के कई खिलाड़ी एक अज्ञात वायरस की चपेट में आकर बीमार पड़ गए थे जिसके बाद टेस्ट सीरीज के शुरू होने पर सस्पेंस कायम हो गया था.
aajtak.in