अरुणाचल से चोरी की 57 लग्जरी गाड़ियां बरामद, दिल्ली NCR से चुराकर इंजन और चेसिस नंबर बदल देते थे

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में अब तक 57 लग्जरी और SUV गाड़ियां बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 30.5 करोड़ रुपये है.

Advertisement
57 लग्जरी और SUV गाड़ियां बरामद की गई हैं.- (Photo: Screengrab) 57 लग्जरी और SUV गाड़ियां बरामद की गई हैं.- (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • ईटानगर,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में अब तक 57 लग्जरी और SUV गाड़ियां बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 30.5 करोड़ रुपये है. ये गाड़ियां मुख्य रूप से दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी राज्यों से चुराई गई थीं.

ऐसे सामने आया मामला
ईटानगर पुलिस ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर 2 जुलाई 2025 से इस ऑपरेशन की शुरुआत की. ईटानगर पुलिस स्टेशन में स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर (मामला संख्या 102/25) दर्ज की गई और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत जांच शुरू हुई. इसके लिए एसपी जुम्मार बसार की देखरेख में एक विशेष जांच टीम (SIT) बनाई गई, जिसकी अगुवाई SDPO केंगो डिरची ने की. टीम में इंस्पेक्टर के. यांग्फो, सब-इंस्पेक्टर पी. पदम, एस. सैमुअल और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Advertisement

कहां-कहां से बरामद हुईं गाड़ियां?
जांच के दौरान ईटानगर कैपिटल रीजन के अलग-अलग हिस्सों से चोरी की गई गाड़ियां बरामद की गईं. सभी गाड़ियों की e-Sakshya पोर्टल के माध्यम से जांच की गई और पुष्टि हुई कि ये सभी वाहन चोरी या लूट से जुड़े केसों में ब्लैकलिस्टेड थीं.

बरामद गाड़ियों की लिस्ट
वाहन मॉडल                       बरामद संख्या

Hyundai Creta    27 गाड़ियां
Toyota Fortuner    09 गाड़ियां
Kia Seltos    05 गाड़ियां
Mahindra Thar    02 गाड़ियां
Ford Endeavour    01 गाड़ी
Audi    01 गाड़ी
Tata Safari    02 गाड़ियां
Tata Harrier    01 गाड़ी
Maruti Brezza    02 गाड़ियां
Kia Sonet    02 गाड़ियां
Toyota Innova    01 गाड़ी
Mahindra Scorpio 01 गाड़ी
Hyundai Venue    01 गाड़ी
Maruti Baleno    01 गाड़ी

कैसे काम करता था गिरोह?
यह गिरोह लग्जरी गाड़ियों को खासकर दिल्ली-NCR और आसपास के राज्यों से चुराता था. इसके बाद इन गाड़ियों की इंजन और चेसिस नंबर बदल दिए जाते थे. फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ियां अरुणाचल भेज दी जाती थीं, जहां इन्हें बाजार मूल्य से कम कीमत में बेचा जाता था.

Advertisement

जांच में इस बात के संकेत भी मिले हैं कि इस गिरोह के कुछ अंतरराष्ट्रीय लिंक भी हो सकते हैं. कुछ डिजिटल ट्रांजेक्शन और बैंकिंग डिटेल्स से पता चला है कि धन का कुछ हिस्सा विदेशों में भी ट्रांसफर किया गया हो सकता है. इसकी गहराई से जांच चल रही है.

गिरफ्तारियां और आगे की जांच
पुलिस ने अब तक इस गिरोह के 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस को उम्मीद है कि और भी चोरी की गाड़ियां जल्द ही बरामद हो सकती हैं.

पुलिस का कहना है कि कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले VAHAN पोर्टल या संबंधित RTO से गाड़ी की पृष्ठभूमि जांचें. अधूरे या नकली दस्तावेजों वाली गाड़ी बिल्कुल न खरीदें. किसी संदिग्ध वाहन या विक्रेता की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement