गाजियाबाद, सोनीपत, मेरठ और फिरोजाबाद... कुट्टू के आटे की पूड़ी और पकौड़ी खाने से 500 लोग बीमार

यूपी और हरियाणा में कुट्टू के आटे से बने पूड़ी, पकौड़ी और हलवा खाने के बाद 500 के करीब लोग बीमार हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. मामले मेरठ, गाजियाबाद, सोनीपत और फिरोजाबाद से सामने आए हैं. सोनीपत में 350 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं. यहां कुट्टू फैक्ट्री पर छापा मारा गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

पवन राठी / मयंक गौड़ / उस्मान चौधरी / सुधीर शर्मा

  • सोनीपत/गाजियाबाद/मेरठ/फिरोजाबाद,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

मिलावटी कुट्टू के आटे से बने हलवा, पूड़ी, पकौड़ी खाने के बाद चार से ज्यादा शहरों में लोगों की तबीयत बिगड़ गई. आलम, यह हो गया कि उन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती होना पड़ा. इन जगहों से बीमार हुए लोगों का आंकड़ा 500 के करीब है. अकेले हरियाणा के सोनीपत में ही 350 के करीब लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

बीमार हुए कुछ लोगों को तो खून की उल्टियां तक हो गईं. सभी को उल्टी, दस्त, पेट दर्द, घबराहट, शरीर में कंपन की समस्या हो रही है. सोनीपत प्रशासन ने कुट्टू के आटे वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है. 

सोनीपत में 350 के करीब बीमार लोग

22 तारीख को हरियाणा के सोनीपत में 350 के करीब लोगों के कुट्टू से बने भोजन को खाने के बाद हालत बिगड़ने की बात सामने आई थी. इनमें ज्यादातर लोग वह हैं जिन्होंने नवरात्रि के चलते व्रत रखा था और परिवार सहित कुट्टू से बना खाना खाया था. कुछ समय बाद लोगों को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते सरकारी अस्पताल सहित शहर के अन्य अस्पतालों में एक जैसी शिकायत लेकर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. बीमार लोगों में बच्चे, बूढ़े, महिला और पुरुष शामिल हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. कुछ की हालत गंभीर है.

Advertisement

देखें वीडियो...

कुट्टू फैक्ट्री पर मारा गया छापा

मामला सामने आने के बाद सोनीपत का प्रशासन हरकत में आ गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने शहर के पॉश इलाके में बनी दुकानों, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में कुट्टू के आटे की फैक्ट्री पर छापा मारा. 

अधिकारियों को मौके से 35 क्विंटल आटा बरामद हुआ है. उनका दावा है इसी फैक्ट्री से शहर भर में कुट्टू का आटा सप्लाई किया गया था. कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र गहलावत का कहना है कि कुट्टू का आटा ज्यादा दिनों तक स्टोर करके नहीं रखा जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि यह आटा सब को सूट नहीं होता है. लंबे समय तक रखा गया आटा खाने के बाद पेट खराब हो जाता है. 

उन्होंने आगे कहा कि आटे को ज्यादा तलना नहीं चाहिए और देशी घी का प्रयोग करके ही इससे खाना बनाना चाहिए. व्रत के दौरान लोग भूखे पेट रहते हैं तो कुट्टू का आटा उनके लिए सही नहीं है. इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट लेनी चाहिए और फलों का सेवन करना चाहिए.

अस्पताल में भर्ती लोग.

मोदीनगर में दर्जनों की हालत हुई खराब

Advertisement

गाजियाबाद के मोदीनगर में भी कुट्टू का आटा लोगों के बीमार होने का कारण बना. इलाके के कई घरों में कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी, पूड़ी और हलवा खाया गया था. कुछ देर बाद अचानक से लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 

वही, मोदीनगर के ही निवाड़ी इलाके में भी 25 लोगों को कुट्टू के आटे के बने पूड़ी, पकौड़ी खाने के बाद उल्टी-दस्त की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोदीनगर एसडीएम शुभांगी शुक्ला का कहना है बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. 

मेरठ में परिवार के 6 सदस्य हुए बीमार

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर में कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गए. तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार के कुछ लोगों ने नवरात्रि का व्रत रखा था. खाने में कुट्टू के आटे की पकौड़ियां बनाई थीं. भोजन करने के बाद सभी की तबीयत खराब हो गई थी. परिवार के कुछ लोगों को खून की उल्टियां भी हुईं. हालांकि, सभी की हालत खतरे से बाहर है. 

Advertisement

फिरोजाबाद में 18 लोग अस्पताल में भर्ती

नवरात्रि के व्रत के चलते कुट्टू के आटे से बना भोजन खाने के बाद फिरोजाबाद के तीन अलग-अलग इलाकों में 18 लोग बीमार हुए.  हुमायूंपुर, बिहारी नगर और लक्ष्मी नगर के रहने वाले लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कुट्टू बेचने वाली दुकानों से सैंपल भी कलेक्ट किए.
 

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement