ओडिशा के होटल में 2 रूसी नागरिकों की हुई थी मौत, पोस्टमॉर्टम के बाद हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार

ओड‍िशा के रायगढ़ के एक होटल में हुई 2 रूसी पर्यटकों की मौत के बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम के बाद रूसी नागरिकों का भारत में हिंदू रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार किया गया. इसके बाद सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement
ओडिशा के होटल में रूसी नागरिक की मौत ओडिशा के होटल में रूसी नागरिक की मौत

aajtak.in

  • रायगढ़,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

ओड‍िशा के रायगढ़ (Rayagada Hotel) के एक होटल में मंगलवार को 2 रूसी पर्यटकों की मौत का मामला सामने आया था. दरअसल होटल में चार रूसी पर्यटक ठहरे हुए थे. जानकारी के मुताबिक जहां एक पर्यटक की 22 द‍िसंबर की सुबह द‍िल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. वहीं तीन द‍िन बाद 25 द‍िसंबर को एक अन्‍य रूसी पर्यटक सांसद पावेल एंटोव (Russian MP Pavel Antov) की रहस्‍यमय पर‍िस्‍थ‍िति‍यों में मौत हो गई.

Advertisement

मौत के बाद रूसी कारोबारी और सांसद का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी साजिश की बात से इनकार किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनमें से एक की मौत ऊंचाई से गिरने पर आंतरिक चोटों के कारण हुई और दूसरे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. ओडिशा पुलिस ने यह जानकारी दी है. 

हिंदू रीति रिवाजों से हुआ अंतिम संस्कार

बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद ओडिशा के रायगढ़ में दोनों रूसी नागरिकों का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. दोनों को लकड़ी की चिता पर जलाया गया. इस पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या रूसी एंबेसी से पोस्टमॉर्टम के बाद क्रिमेशन को कहा गया था या फिर सिर्फ पोस्टमार्टम के बारे में कहा गया था.

Advertisement

कैसे हुई मौत?

जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को 65 वर्षीय रूसी नेता और कारोबारी पावेल एंटोव की होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. होटल स्टाफ को खून से लथपथ हालत में उनका शव मिला था. इससे पहले एंटोव के सहयात्री और दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव उसी होटल की पहली मंजिल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे. उनके पास कुछ शराब की खाली बोतलें भी पड़ी हुई थीं. 

पुलिस ने आपराधिक साजिश से किया इनकार

अब क्योंकि दोनों रूसी नागरिक थे और एक ही होटल में उनकी मौत हुई, ऐसे में सवाल कई थे. इन सवालों के जवाब में ओडिशा पुलिस ने एक बड़े पहलू को तो स्पष्ट कर दिया. पुलिस ने जोर देकर कहा कि इस मामले में कोई भी आपराधिक एंगल नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement