कैसे हुई एयर स्ट्राइक, किस तरह जमींदोज हुए आतंकी ठिकाने! Operation Sindoor पर PC की 10 बड़ी बातें

कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए. विदेश सचिव ने कहा कि यह कार्रवाई नपी तुली, जिम्मेदारी भरा और गैर उकसावे वाला रही.

Advertisement
कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में की गई एयरस्ट्राइक के बाद विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  विदेश सचिव विक्रम मिस्री, आर्मी अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी और नेवी अफसर विंग कमांडर व्योमिका ने विस्तार से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए. विदेश सचिव ने कहा कि यह कार्रवाई नपी तुली, जिम्मेदारी भरा और गैर उकसावे वाला रही.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

1- विदेश सचिव ने कहा, "पाकिस्तान ने लगातार आतंकियों की मदद की और इसी की वजह से पहलगाम जैसा हमला हुआ.रेजिस्टेंस फ्रंट नामक एक समूह ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है. यह समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है. इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई है."

2- कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित रूप से आतंकी ढांचे का निर्माण किया है.यह आतंकवादी शिविरों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है. भारत ने उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित प्रसिद्ध आतंकी कैंपों पर एक्शन लिया और किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया.

3- आधी रात को ऑपरेशन- ऑपरेशन सिंदूर रात 1.05 से 1.30 बजे के बीच हुआ. यह 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के शिकार मासूम नागरिकों एवं उनके परिवारों को न्याय देने के लिए लॉन्च किया गया था. यह पहलगाम हमले के बाद का जवाब था. इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. इन लक्ष्यों का चयन विश्वनीय सूचनाओं के आधार पर किया गया. यह तय किया गया है कि इसमें निर्दोष लोगों की जान ना जाए. 

Advertisement

4- सैयदना बिलाल कैंप मुजफ्फराबाद- पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में सबसे पहले सवाई नाला कैंप मुजफ्फराबाद में किया गया जो लश्कर का ट्रेनिंग का सेंटर था. सवाईनाला कैंप पहला टारगेट है. ये लश्कर तैय्यबा का गढ़ था.

5- सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली थी. मुजफ्फराबाद के ही सैयदना बिलाल कैंप में आतंकियों को हथियार, विस्फोटक और जंगल सर्वाइवल की ट्रेनिंग दी जाती थी. 

6- जाफरादाबाद, गुरपुर का कोटली कैंप- जैश का सेंटर है. यर कैंप एलओसी से 30 किलोमीटर दूर था जहां के आतंकवादी राजौरी और पुंछ में सक्रिय थे. वहीं बरनाला कैंप भिंभर एलओसी से 9 किमी दूर है. गुरपुर के कोटली कैंप एलओसी से 9 किलोमीटर दूर है जहां लश्कर का कैंप था. यहां पुंछ में 2023 में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के आतंकी ट्रेंड हुए थे. मार्च 2025 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने जो चार पुलिस कर्मियों की हत्या की थी वो यहीं से आए थे

7- महमूना जोया सरजल कैंप, सियालकोट- भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए हालिया हवाई हमलों के दौरान पहला निशाना सियालकोट स्थित सरजल कैंप को बनाया गया. मार्च 2025 में जम्मू-कश्मीर के पुलिस जवानों की हत्या में शामिल आतंकी इसी कैंप से प्रशिक्षण लेकर भेजे गए थे. सरजल के पास ही महमूना जाया नामक स्थान पर हिजबुल मुजाहिदीन का एक बड़ा प्रशिक्षण केंद्र मौजूद था. 2016 में हुए पठानकोट एयरबेस हमले की साजिश भी इसी महमूना कैंप में रची गई थी.

Advertisement

8- मरकज-ए-तैयबा, मुरीदके (पंजाब प्रांत)- यहां आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया. जैश का आतंकी ठिकाना है जो कई एकड़ में फैसला है यह इंटरनेशनल बॉर्डर से 18-25 किलोमीटर दूर रहा. मुंबई हमले के आतंकी भी यही से प्रशिक्षित हुए थे. अजमल कसाब और डेविड हेडली भी यह ट्रेंड हुए थे.

9- मरकज सुहानअल्ला, बहावलपुर- यह इंटरनेशनल बॉर्डर बहावलपुर से 100 किलोमीटर दूर है. जैश का मुख्यालय था जहां आतंकियों की ट्रेनिंग, रिक्रूटिंग और इन डॉक्टरेशन का केंद्र था. शीर्ष आतंकी अक्सर यहां आते थे. किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. अभी तक किसी भी तरह के नागरिक नुकसान की खबर नहीं है.

10- विदेश सचिव ने कहा कि '22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय पर्यटकों पर हमला किया जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. यह 2008 के मुंबई हमलों के बाद से हुए हमलों के बाद सबसे बड़ा हमला था. पहलगाम का हमला सबसे भयानक हमला था जिसमें आतंकियों ने सिर पर गोली मारी और बोला गया की वापस जाकर सरकार को बताओ क्या हुआ कश्मीर में. इसके जरिए सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश भी की गई.TRF ने ये हमला किया ये लश्कर ए तैयबा का एक wing है.'

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान आतंकियों द्वारा मृतकों के परिजनों को धमकाया गया और उस बर्बरता का संदेश देने को कहा गया. चूंकि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन फिर से फल-फूल रहा था, इसलिए हमले का मुख्य उद्देश्य उसे नुकसान पहुंचाना था. यह हमला स्पष्ट रूप से कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल होने से रोकने के उद्देश्य से किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement