महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 महानगरपालिकाओं में मतदान जारी है जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के 227 वार्डों में 1700 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुंबई में 1.03 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान के दौरान नाना पाटेकर ने कहा कि मतदान मेरे अस्तित्व की निशानी है. पुणे से मुंबई मतदान के लिए आए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चुनाव को छुट्टी मानकर घर पर न बैठे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.