मुंबई में विधायकों के आधिकारिक निवास में खाने की गुणवत्ता को लेकर एक घटना सामने आई है. सत्ताधारी शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन ठेकेदार की पिटाई कर दी. विधायक संजय गायकवाड़ आकाशवाणी विधायक निवास के कमरा नंबर 107 में ठहरे हुए थे. उन्होंने और उनके साथियों ने कैंटीन से खाना मंगवाया था. विधायक के अनुसार, कैंटीन ने उन्हें घटिया खाना, खासकर दाल परोसी, जिसके बाद उनकी तबियत थोड़ी खराब लगने लगी. इसके बाद विधायक सीधे ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कैंटीन में गए और कैंटीन चलाने वाले ठेकेदार की पिटाई कर दी.