महाराष्ट्र में किसानों के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष दोनों की चिंता पर सवाल उठ रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में प्रतिदिन आठ किसान खुदकुशी कर रहे हैं. हाल ही में लातूर, महाराष्ट्र का एक वीडियो सामने आया जिसमें 76 वर्षीय किसान अम्बादास अपने कंधे पर हल खींचते हुए दिखाई दिए. अम्बादास के पास 4.5 एकड़ खेत है और वे 10 साल पहले बैल बेच चुके हैं.