रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुंबई इंडियन्स की मालकिन नीता अंबानी सोमनार को पंजाब के अमृतसर पहुंचीं. उन्होंने गोल्डन टेम्पल की यात्रा की, जहां वह सिर पर लाल चुनरी ओढ़े हुए थीं और नतमस्तक होकर वाहेगुरु का शुक्राना किया. इस दौरान वे कड़ी सुरक्षा घेरे में नजर आईं.