अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी के मर्जर की खबरें तेज हो गई हैं. इसी बीच अजित पवार गुट के मुख्य नेताओं प्रफुल पटेल और छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से महत्वपूर्ण बैठक की है. यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इससे एनसीपी के भविष्य की दिशा तय होने की संभावना है. बैठक में दोनों पक्षों ने राजनीतिक माहौल और गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की. महाराष्ट्र की राजनीति में वर्तमान हालात और भविष्य की रणनीतियों को समझाने वाली यह मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है.