मुंबई में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी है, शहर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या है, जिसमें अंधेरी सबवे, बांद्रा खार लिंक रोड और सायन हाईवे जैसे प्रमुख जगह शामिल हैं. भारी बारिश के अनुमान के चलते स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है और ऑरेंज अलर्ट को रेड अलर्ट में बदल दिया गया है पुलिस अधिकारी जलभराव वाले इलाकों में लोगों को अंदर जाने से रोकने के लिए तैनात हैं.