मुंबई में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर को बेहाल कर दिया है. पॉश इलाकों से लेकर गलियों तक हर तरफ पानी ही पानी भरा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है. ऑफिस जाने वाले लोग घरों में कैद हैं और स्कूलों को बंद कर दिया गया है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कई जगहों पर यात्री पटरियों पर चलने को मजबूर हैं.