मुंबई में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. अँधेरी सबवे, खार सबवे और मिलन सबवे जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे यातायात धीमा हो गया है. दोपहर 12:40 बजे हाई टाइड का अनुमान है, जिसके चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. मीठी नदी में भी हाई टाइड की वजह से काफी उफान है.