मुंबई में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो गई है. बीएमसी के द्वारा लगाई गई रोकथाम के बावजूद शहर की हवा जहरीली बनी हुई है. खासकर बुजुर्ग और बच्चे सांस लेने में परेशान हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स अब मध्यम से खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. बीएमसी ने निर्माण कार्यों को रोकते हुए ग्रेड फोर लागू किया है, लेकिन प्रदूषण की स्थिति में अभी भी सुधार नहीं हो पाया है.