महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक नाबालिग की ओर से चलायी जा रही तेज रफ्तार लग्जरी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना के सिलसिले में आरोपी नाबालिग के पिता और नाबालिग को शराब परोसने वाले बार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.