आज मुंबई पानी पानी है. हफ्ता के पहले ही दिन मुंबईकरों को सड़क पर पानी की मुसीबत से सामना हुआ. सुबह की बारिश के बाद सबसे पहले अंधेरी सबवे के डूबने की तस्वीरें सामने आईं. पुलिस को फौरन ट्रैफिक डायवर्जन करना पड़ा और ट्रैफिक को गोखले ब्रिज से लेकर ठाकरे ब्रिज की ओर डायवर्ट किया गया.