मालेगांव धमाके के मामले में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. महाराष्ट्र एटीएस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर रहे महिबूब मुजावर का दावा है कि 2008 के मालेगांव हमले की जांच के दौरान महाराष्ट्र एटीएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करना चाहती थी. उनका कहना है कि एटीएस और सरकार की मंशा भगवा आतंकवाद की थियरी को सही साबित करना और इस हमले के लिए आरएसएस को दोषी साबित करना था.