महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुंबई में एक फूड स्टॉल मालिक को मराठी न बोलने पर पीटे जाने के बाद यह मामला और गरमा गया. इस घटना के विरोध में व्यापारी संगठनों ने रैली निकाली, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. कई जगहों पर MNS कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिली, जिसके बाद हंगामा हुआ और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.