महाराष्ट्र में बाल ठाकरे की अगुवाई में शिवसेना ने इतनी तेजी से अपनी जगह बनाई कि उसे नजरअंदाज करना मुश्किल था. बाल ठाकरे की बेखौफ और बिंदास शख्सियत की वजह से प्रशंसक उन्हें टाइगर कहते थे. शिवसेना के 1968 में पहली बार म्यूनिसिपल चुनाव लड़ने से लेकर शिवसेना के सत्ता में रहने तक उन्होंने कभी कोई पद नहीं लिया, लेकिन बिना पद लिए ही वो राज करते रहे.
Due to Bal Thackeray's fearless and bold personality, his fans and supporters used to call him Tiger. He never took any position but he continued to rule throughout his life. Watch this full video.