महाराष्ट्र की सियासत अब किस करवट बैठेगी. इस पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं. अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार आगे की रणनीति बनाने के लिए कल पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं तो वहीं, उद्धव ठाकरे भी अपने विधायक और सासंदों के साथ मीटिंग करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसको लेकर कहा कि NDA से जुड़ना चाहते हैं कई राजनीतिक दल.