महाराष्ट्र में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टरों को लेकर सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा जबरन कारों, ऑटो और टू-व्हीलर पर ये स्टीकर लगाए जा रहे हैं. एक नेता ने मुंबई के कुर्ला परिसर में 'मुस्लिम गुंडों' द्वारा जबरदस्ती स्टीकर चिपकाने का दावा किया है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने इन पोस्टरों का विरोध करने वालों पर सवाल उठाए हैं.