सिर्फ 33 मिनट में अजित पवार की जिंदगी खत्म हो गई. ये एक ऐसी उड़ान थी, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. रिपोर्ट के जरिए जानिए कि कैसे अजित पवार मुंबई से निकले और कैसे बारमती में लैंड होने से पहले ये हादसा हो गया?