महाराष्ट्र के बड़े रियल एस्टेट व्यापारियों में से एक लोढ़ा डेवलपर्स पर कंपनी में 85 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी का आरोप है. इस मामले में लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक राजेंद्र लोढ़ा को गिरफ्तार किया गया है. उनके फरार बेटे साहिल लोढ़ा के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी हो सकता है. इस मामले की चश्मदीद गवाह से बात की,.