नागपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक सड़क हादसे में अपनी पत्नी को खो देने वाला पति मदद के लिए लोगों से गुहार लगाता रहा. वह घंटों हाथ जोड़कर मदद की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. मदद करना तो दूर, कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आया. मजबूर होकर पति ने अपनी पत्नी के शव को मोटरसाइकिल पर बांधा और घर की ओर चल पड़ा.