मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है. गांधी मार्केट, सायन, अंधेरी, चेंबूर और कुर्ला जैसे क्षेत्रों में खासकर छोटी गाड़ियों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंधेरी सबवे को भी बंद करना पड़ा.