मुंबई में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटों में शहर में 12.41 मिलीमीटर, पूर्वी उपनगर में 13.84 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगर में 18.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के अधिकांश इलाकों के लिए 'ग्रीन' अलर्ट जारी किया है, जबकि मुंबई के कुछ स्टेशनों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.