मुंबई में उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करेंगे. यह बाला साहेब ठाकरे की 59 साल पुरानी परंपरा का हिस्सा है. इस रैली को लेकर महाराष्ट्र के राजनैतिक गलियारों में कई सवाल हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे इस बार एक साथ मंच पर आएंगे. यह रैली आगामी बीएमसी चुनावों के प्रचार की शुरुआत मानी जा रही है.