मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. आठ साल बाद हो रहे इस चुनाव के लिए बीएमसी ने अपने 64,000 से अधिक कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. कर्मचारियों को ईवीएम मशीन के संचालन और कंट्रोल पैनल की बारीकियों के साथ-साथ मतदान केंद्र की प्रक्रियाओं की व्यापक समझ प्रदान की जा रही है.