शिवसेना मंत्री भरत गोगावले पर एनसीपी नेता सूरज चौहान ने पालक मंत्री पद के लिए अघोरी पूजा करने का आरोप लगाया है, जिसका एक वीडियो भी जारी किया गया. सूरज चौहान ने कहा, "महाराष्ट्र में ऐसी जो विद्या कायदे के अनुसार गुनाह है, उस विद्या को यूज़ करके वो पालक मंत्री पद पाने की कोशिश कर रहे हैं."