महाराष्ट्र के खारघर में कोलीवाड़ा के पांच सैलानी भारी बारिश के कारण एक झरने में फंस गए, जब पानी का प्रवाह अचानक बढ़ गया. यह घटना खारघर के गोल्फ कोर्स के पीछे वाले पहाड़ पर हुई. खारघर के फायरफाइटर्स ने रस्सियों की मदद से मशक्कत के बाद सभी पांचों लोगों को सुरक्षित बचा लिया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई.