'साड़ी, सलवार सूट और...', महिलाओं पर बाबा रामदेव के बयान से बवाल, स्वाति मालीवाल ने कहा- माफी मांगें

बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिए गए एक बयान का कांग्रेस, टीएमसी समेत कई दलों ने विरोध शुरू कर दिया है. उन्होंने मांग की है कि बाबा रामदेव पूरे देश माफी मांगें . यह बयान बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में हुए योग शिविर के दौरान दिया था. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं.

Advertisement
बाबा रामदेव बाबा रामदेव

विकास राजूरकर

  • ठाणे,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

महिलाओं पर दिए गए योग गुरु बाबा रामदेव के एक बयान का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेस, TMC के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी उनके बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है.

स्वाती मालीवाल ने बाबा रामदेव का कार्यक्रम वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है. इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए.' तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अब उन्हें पता चला कि बाबा रामदेव रामलीला मैदान से महिलाओं के वेश में क्यों भागे थे. 

Advertisement

आंध्र प्रदेश महिला समाख्या ने भी बाबा रामदेव के बयान पर विरोध दर्ज कराया. वहीं, महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जिला महिला कांग्रेस ने बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओ ने बाबा रामदेव के बयान का विरोध करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर रामदेव माफी नहीं मांगते हैं तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा. 

बाबा रामदेव ने क्या दिया था बयान

योग गुरु बाबा रामदेव महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित एक योग शिविर में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा था 'कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई थीं. सुबह योग कार्यक्रम शुरू हो गया. इसके बाद दोपहर वाला शुरू हो गया. कोई बात नहीं, घर जाकर पहन लेना.' उन्होंने आगे कहा, 'आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं. पहले बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था. आज बच्चों को कपड़ों की 5-5 लेयर पहना दी जाती हैं.'

Advertisement

मंच पर मौजूद थीं अमृता फडणवीस

बता दें कि कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं. बाबा रामदेव वे कहा, 'अमृता फडणवीस को जवान रहने का इतना जुनून है कि मुझे लगता है कि अमृता फडणवीस 100 साल की नहीं होंगी, क्योंकि वे बड़े सोच-समझकर भोजन करती हैं, खुश होती हैं, जब वे बच्चों की तरह मुस्कुरा रही होती हैं.' बाबा रामदेव ने आगे कहा कि वे अमृता फडणवीस के चेहरे पर मुस्कान की तरह सभी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं. 

(इनपुट: विक्रांत चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement