दुबई में मजदूर की मौत, मुख्यमंत्री फडणवीस की मदद से गांव पहुंचा शव

महाराष्ट्र के नांदेड जिले के किनवट तहसील के अप्पारावपेठ गांव के मजदूर श्याम अंगारवार की दुबई में मौत हो गई थी. परिवार आर्थिक तंगी के कारण शव लाने में असमर्थ था. विधायक भीमराव केराम और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्तक्षेप से सरकार ने मदद की और शव को 12 अक्टूबर को गांव लाया गया.

Advertisement
दुबई में मजदूर की मौत (File Photo:  Kuwarchand Malkulal Mandle/ITG) दुबई में मजदूर की मौत (File Photo: Kuwarchand Malkulal Mandle/ITG)

aajtak.in

  • नांदेड़,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

महाराष्ट्र के नांदेड जिले के किनवट तहसील के अप्पारावपेठ गांव के मजदूर श्याम अंगारवार की दुबई में 3 अक्टूबर को मौत हो गई. 28 वर्षीय श्याम कुछ महीने पहले ही रोजगार की तलाश में दुबई गए थे, जहां तबीयत खराब होने के बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

श्याम के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और वे समझ नहीं पा रहे थे कि शव को गांव तक कैसे लाया जाए. इस बीच, पूर्व जिला परिषद सदस्य सूर्यकांत अरंडकर ने मामले की जानकारी विधायक भीमराव केराम को दी. विधायक ने तुरंत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से संपर्क किया और पूरे मामले से अवगत कराया.

Advertisement

इलाज के दौरान युवक की मौत 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया और अपने प्रतिनिधि मनोज मुंडे को जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. अनुसूचित जनजाति आयोग के वरिष्ठ अन्वेषक गोवर्धन मुंडे ने लगातार मामले पर नजर रखी.

नांदेड के जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने शव को नांदेड़ से अप्पारावपेठ लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की. सरकारी समन्वय और तत्परता से आठ दिनों में शव को दुबई से लाकर 12 अक्टूबर को श्याम के पैतृक गांव पहुंचाया गया.

पैतृक गांव में हुआ मजदूर का अंतिम संस्कार

गांव में ग्रामीणों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधायक भीमराव केराम, गोवर्धन मुंडे, सूर्यकांत अरंडकर और सरपंच अब्दुल रब का आभार जताया. सभी ने कहा कि इस घटना ने दिखा दिया कि सरकार वास्तव में जनता के साथ खड़ी है.

Advertisement

(रिपोर्ट- कुंवरचंद मंडले)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement