Pune: पाइप में फंसी थी साड़ी, अंदर देखा तो वाटर टैंकर में मिली महिला की लाश

फुरसुंगी पावर हाउस इलाके में सुबह के समय पानी का टैंकर आया था. स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी भरना शुरू किया. लेकिन कुछ देर बाद पानी रुक गया. टैंकर चालक उतर कर देखा कि साड़ी फंसी हुई है, जिसके चलते पानी आना बंद हो गया. साड़ी को हटाने का प्रयास किया गया. फिर टैंकर पर चढ़ कर देखा तो महिला का शव अंदर पड़ा था.

Advertisement
टैंकर में शव मिलने से मचा हड़कंप टैंकर में शव मिलने से मचा हड़कंप

ओमकार

  • पुणे,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां फुरसुंगी इलाके में एक महिला का शव पानी के टैंकर में पड़ा मिला. घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को टैंकर से निकालकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्मट के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान कौशल्या मुकेश चव्हाण के तौर पर हुई है. 

Advertisement

फुरसुंगी पावर हाउस इलाके में सुबह के समय पानी का टैंकर आया था. स्थानीय लोगों ने टैंकर से पानी भरना शुरू किया. लेकिन कुछ देर बाद पानी रुक गया. टैंकर चालक उतर कर देखा कि साड़ी फंसी हुई है, जिसके चलते पानी आना बंद हो गया. साड़ी को हटाने का प्रयास किया गया. फिर टैंकर पर चढ़ कर देखा तो महिला का शव अंदर पड़ा था. यह देख मौके पर लोगों की पैरों तले जमीन खिसक गई. 

पानी के टैंकर में पड़ा मिला महिला का शव 

पुलिस इंस्पेक्टर मानसिंह पाटिल ने बताया कि मृतका अपने पति और दो बच्चों के साथ उंद्री इलाके में रहती है. यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और एक महीने पहले ही पुणे आया था. महिला का पति फ्लोर इंस्टॉलर का काम करता है. इसलिए वह सामने वाली बिल्डिंग में काम करने जाती है.

Advertisement

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की

जांच के दौरान पता चला कि महिला को कुछ मानसिक बीमारी है. गांव के डॉक्टरों और पुजारियों से उसका इलाज कराया जा रहा था. गुरुवार सुबह वह काम के लिए सामने वाली बिल्डिंग में गई थी टैंकर वहीं खड़ा था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला ने उसमें कूदकर खुदकुशी की. शरीर पर किसी तरह के कोई भी चोट के निशान नहीं थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement