हाथ पर त्रिशूल, ओम का टैटू, पति ने ही गला काटकर सूटकेस में पैक कर दी थी लाश

महाराष्ट्र के भायंदर में समुद्र किनारे सूटकेस में मिली सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने महिला की पहचान करते हुए उसके पति और देवर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पति और देवर ने ही हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया था. महिला की पहचान में उसके हाथ पर बने टैटू से हुई.

Advertisement
पति ने हत्या कर सूटकेस में पैक कर दी लाश पति ने हत्या कर सूटकेस में पैक कर दी लाश

जाकिर मिस्त्री / मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 03 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

महाराष्ट्र के भायंदर में शुक्रवार को समुद्र किनारे सूटकेस में सिर कटी लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस के मुताबिक महिला का कत्ल उसके पति ने ही किया था और फिर लाश को ठिकाने लगा दिया गया था. 

पुलिस ने हत्या के इस मामले में महिला के पति मिंटू सिंह और उसके देवर चुनचुन सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों की करतूत का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें बोरे में भरकर वो लाश को रूम से निकालते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दरअसल शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे भायंदर के पश्चिम में उत्तन इलाके में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. शव को एल्फा कंपनी के ट्रेवल सूटकेस में भरकर फेंका गया था. महिला की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से की गई.

सूटकेस को खोलकर देखा गया तो उसमें महिला की लाश मिली. पुलिस ने बताया था कि महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल है. महिला का शव दो हिस्सों में बटा हुआ था और उसका सिर गायब था. 

महिला के हाथ पर ॐ का टैटू

मृतक महिला के हाथ पर त्रिशूल और ॐ का टैटू बना हुआ है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि शव से भरा यह बैग पानी में बह कर आया है या कोई इसे यहां फेंककर गया है. 

पुलिस ने बताया था कि महिला के शव पर लाल रंग की टी शर्ट और हरे रंग की लैगिंग्स थी. उत्तन पुलिस महिला के कटे हुए सिर को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement