रिहायशी इमारत की 17वीं मंजिल गिरकर महिला की मौत, आत्महत्या की आशंका

ठाणे में एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया. ठाणे में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में ऊंची इमारत से गिरकर मौत हो गई. माना जा रहा है कि करीब 30 साल की एक महिला दोपहर करीब 3 बजे एक रिहायशी इमारत की 17वीं मंजिल पर स्थित रिफ्यूज एरिया में पहुंची और वहां से कूद गई.

Advertisement
रिहायशी इमारत की 17वीं मंजिल गिरकर महिला की मौत रिहायशी इमारत की 17वीं मंजिल गिरकर महिला की मौत

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला की मौत से हड़कंप मच गया. ठाणे में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में ऊंची इमारत से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. 

खड़कपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना कल्याण इलाके में हुई. अधिकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि करीब 30 साल की एक महिला दोपहर करीब 3 बजे एक रिहायशी इमारत की 17वीं मंजिल पर स्थित रिफ्यूज एरिया में पहुंची और वहां से कूद गई. चौकीदार और इमारत में रहने वाले कुछ लोगों ने तेज आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिला को जमीन पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया. 

Advertisement

महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

दो माह पहले भी ठाणे से ही ऐसी खबर आई थी. यहां घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. 48 साल के व्यक्ति ने सात मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 24 जनवरी की शाम को घोड़बंदर रोड पर कावेसर इलाके में हुई. कसारवाडावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बिना विस्तार से बताए बताया कि व्यक्ति अपने घर में झगड़े के कारण परेशान था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement