गेट खुला देख फ्लैट में घुस जाती थी, समेट ले जाती थी कीमती सामान... नाबालिग बेटे के साथ महिला करती थी चोरी

मुंबई पुलिस ने 30 वर्षीय महिला को कई फ्लैटों से चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर खुले दरवाजों वाले फ्लैटों में घुस जाती थी और कीमती सामान चोरी कर लेती थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सिग्नल की मदद से पकड़ लिया है.

Advertisement
महिला को किया गिरफ्तार. (Photo: AI) महिला को किया गिरफ्तार. (Photo: AI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

मुंबई पुलिस ने एक 30 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने इलाके में कई जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस उससे इस मामले को लेकर पूछताछ में जुटी है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि यह महिला आमतौर पर सुबह के समय उन फ्लैटों में घुस जाती थी, जिनके दरवाजे खुले होते थे. इसके बाद वह कीमती सामान चोरी करके मौके से फरार हो जाती थी.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी महिला आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से चोरी के कई मामले दर्ज हैं. हैरानी की बात यह है कि वह अपने नाबालिग बेटे को भी चोरी करने के दौरान अपने साथ लेकर जाती थी.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह के घर से 50 लाख के जेवर चोरी, 20 साल पुराने नौकर ने दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि हाल ही में महिला ने कुर्ला इलाके के एक फ्लैट से तीन मोबाइल फोन चोरी किए थे. यह चोरी उस समय की थी, जब फ्लैट में रहने वाले लोग सो रहे थे और उन्होंने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. उसी बीच महिला घुस गई और मोबाइल समेटकर फरार हो गई थी. इसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मोबाइल फोन के सिग्नल के जरिए आरोपी का पता लगाया. इसमें सामने आया कि मोबाइल बांद्रा इलाके में कहीं पर है. पुलिस ने तफ्तीश करते हुए महिला को अरेस्ट कर लिया.

महिला से जब पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि उसने दादर, कुर्ला, राबाले और नवी मुंबई के क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि महिला एक व्यक्ति के घर से सोने और नकदी सहित कुल 2.20 लाख रुपये की चोरी की थी. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement