महाराष्ट्र के नागपुर में सीताबर्डी क्षेत्र में वीरा साथीदार स्मृति समन्वय समिति और समता कला मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी कवि फैस अहमद फैस की कविता पढ़ने और विवादित टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने दिवंग्त वीरा साथीदार की पत्नी पुष्पा साथीदार और अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. कार्यक्रम का आयोजन 13 मई को हुआ था.
पुलिस को दक्षिणपंथी संगठन के एक सदस्य ने शिकायत दर्ज की थी. शिकायतकर्ता के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान फैज़ की कविता में 'सिंहासन हिलाओ' जैसे शब्द शामिल थे और 'तानाशाही दौर' का उल्लेख किया गया. यह टिप्पणी ऐसी समय की गई है जब पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है.
यह भी पढ़ें: हादसा या आत्महत्या? नागपुर में पानी से भरे खदान में डूबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत
किन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज?
वीरा साथीदार एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. जिनकी मृत्यु 61 साल की उम्र में 13 अप्रैल 2021 को हुई. वह लेखक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ के अभिनेता थे. उन्होंने इस फिल्म में नारायण कांबले का किरदार निभाया था. कोर्ट फिल्म 2015 में सिनमेघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दुनियाभर में 57 से 58 करोड़ रुपये की कमाई की थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सफल रही.
aajtak.in