Indian Railway: बिना टिकट यात्रियों से पश्चिम रेलवे ने कमाए 12 करोड़ रुपये, चेकिंग से बना ये रिकॉर्ड

Western Railways Mumbai Division News: पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि अनाधिकृत यात्रा पर रोक लगाने के लिए नियमित टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें मुंबई मंडल ने बिना टिकट यात्रियों से वसूली का रिकॉर्ड बनाया है.

Advertisement
Western Railway set's record in May fine collection Western Railway set's record in May fine collection

विद्या

  • मुंबई,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • पश्चिम रेलवे ने स्थापित किया नया कीर्तिमान
  • बिना टिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूला जुर्माना

Western Railway News: पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल ने टिकट चेकिंग (Ticket Checking) में एक मील का पत्थर हासिल किया है. मई के महीने में टिकट चेकिंग अभियान से पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 12.24 करोड़ रुपये की वसूली की है. पश्चिम रेलवे के अनुसार, मुंबई सेंट्रल डिवीजन की स्थापना के बाद से यह नया कीर्तिमान है.

पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि अनाधिकृत यात्रा पर रोक लगाने के लिए नियमित टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्थापना के बाद से मुंबई मंडल द्वारा वसूली का अब तक का रिकॉर्ड प्रदर्शन है. पश्चिम रेलवे ने इतिहास रच दिया है.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक, यह मई महीने में भारतीय रेलवे द्वारा एकत्र की गई सबसे अधिक राशि है, जो मील के पत्थर के समान उपलब्धि है. क्योंकि यह मई 2022 के महीने के लिए निर्धारित लक्ष्य 1.26 करोड़ से 871% अधिक है, जो अविश्वसनीय वृद्धि है. वहीं, वसूल किया गया वर्तमान जुर्माना, 9.4 करोड़ रुपये के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड की तुलना में 30% अधिक है.

ठाकुर ने आगे कहा कि अप्रैल और मई 2022 के महीनों के लिए कुल राजस्व 21.65 करोड़ रहा जो पिछले वर्ष के 2.35 करोड़ रुपये संचयी राजस्व की तुलना में 821% अधिक है. जो एक बार फिर से अब तक का सबसे अधिक राजस्व है. दोनों महीनों के लिए कुल संचयी राजस्व भी 3 करोड़ रुपये के संचयी लक्ष्य से 622% अधिक है.

पश्चिम रेलवे ने आम जनता से भी अपील की है कि वह असुविधा से बचने के लिए उचित और वैध टिकट के साथ यात्रा करें. इसके अलावा अपना पहचान पत्र भी साथ रखें. बता दें कि पश्चिम रेलवे ने दलालों के खिलाफ भी अभियान तेज कर दिया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement