YouTube पर देखा बाइक चोरी करने का Video... फिर शख्स ने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

महाराष्ट्र के पुणे से चोरी करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स ने यूट्यूब पर बाइक चोरी का वीडियो देखकर अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर करीब 18 महंगी बाइक चुरा ली. फिलहाल, पुलिस ने करीब 80 सीसीटीवी कैमरों के तकनीकी विश्लेषण के जरिए आरोपी और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

श्रीकृष्ण पांचाल

  • पुणे,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स ने यूट्यूब पर बाइक चोरी का वीडियो देखकर अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर करीब 18 महंगी बाइक चुरा ली. मामला सामने आते ही पुलिस ने करीब 80 सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से 18 महंगी बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक मल्लप्पा हवलेकर के रूप में हुई है. अभिषेक मल्लप्पा हवलेकर सतारा जिले का मूल निवासी है और परिवार से झगड़े के बाद वह पुणे के चाकन में आकर रहने लगा था. इसके बाद उसने यूट्यूब पर बाइक चोरी का वीडियो देखा और फिर नाबालिग साथी की मदद से करीब 18 महंगी बाइक चुरा ली.

ये भी पढ़ें- मोबाइल चोरी की शिकायत करने गया था फरियादी, पुलिस थाने के बाहर से Bike भी हों गई पार

आरोपी अभिषेक मल्लप्पा हवलेकर.

पुलिस ने बाइक चोरी के लगभग 16 मामलों को सुलझाया

इसके बाद पिंपरी-चिंचवड़ सिटी पुलिस की क्राइम ब्रांच की चार पुलिस टीमों ने करीब 80 सीसीटीवी कैमरों के तकनीकी विश्लेषण के जरिए अभिषेक मल्लप्पा हवलेकर और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभिषेक मल्लप्पा हावलेकर से 18 महंगी बाइकें जब्त कीं और पुणे तथा पिंपरी-चिंचवाड़ शहरों में बाइक चोरी के लगभग 16 मामलों को सुलझाया. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Reel बनाकर करता था ग्राहक सेट, Youtube चैनल पर डालता था चोरी की हुई बाइक की वीडियो, पुलिस ने पकड़ा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement