त्योहार पर महाराष्ट्र में जुबानी जंग, भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

धनतेरस के दिन महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. चंद्रशेखर ने कहा कि उद्धव ठाकरे ढाई साल सरकार में रहे और उन्होंने हिंदू त्योहारों पर बैन लगा दिया. जब फडणवीस और शिंदे सत्ता में आए तो हमने भारतीय रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए सभी त्योहारों को उत्साह के साथ मनाना शुरू कर दिया.

Advertisement
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने धनतेरस पर उद्धव ठाकरे पर बोला हमला महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने धनतेरस पर उद्धव ठाकरे पर बोला हमला

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

महाराष्ट्र में जुबानी जंग अब भी जारी है. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी उद्धव गुट और भाजपा आए दिन एक दूसरे पर हमलावर रहते हैं. ऐसे में आज त्योहार के दिन भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. 

'हिंदू त्योहारों पर बैन लगाते थे'

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने धनतेरस पर उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है. चंद्रशेखर ने उद्धव ठाकरे पर उनके शासन के दौरान हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही.

Advertisement

'हमने शुरू किए हिंदू त्योहार'

उद्धव ठाकरे को मंत्रालय में 2.5 साल का मौका मिला और उन्होंने हिंदू त्योहारों पर प्रतिबंध लगा दिया. जब फडणवीस और शिंदे सत्ता में आए तो हमने भारतीय रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए सभी त्योहारों को उत्साह के साथ मनाना शुरू कर दिया. उन्हें अब त्योहार मनाने से कौन रोक रहा है. उन्हें हमारे मिठाई बांटने पर भी आपत्ति है. हम चाहें तो उन्हें मिठाई का एक पैकेट दे सकते हैं.

वादों का क्या हुआ?

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ठाकरे पर हमला बोलते हुए पूछा कि उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे द्वारा किए गए वादों का क्या हुआ, जिन्होंने कहा कि वे मुंबई के लोगों के साथ मिलकर हिंदू त्योहार और सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाएंगे और वर्ली में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेंगे. जब वे सरकार में थे तो उन्होंने कुछ नहीं किया. अब उन्हें अपनी दिवाली मनाने और आयोजित करने से कौन रोक रहा है. 

Advertisement

भाजपा ने नहीं तोड़ी कोई पार्टी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा एनसीपी या कांग्रेस पार्टी को विभाजित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है. हालांकि, उद्धव ठाकरे के शिवसेना कैडर के साथ ये दोनों पार्टियां नेतृत्व से गहरी नाराज हैं और पार्टियां अपने दम पर राजनीतिक रूप से डूब जाएंगी. आने वाले समय में, हम भाजपा में कई आश्चर्यजनक पार्टी प्रविष्टियां देखेंगे.

तीनों के साथ आने से लड़ाई तय

राज्य में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) एक साथ आए थे. लेकिन तीनों पार्टियां एक साथ आ जाएं तो भी उनके रिक्शा के तीन पहिये अलग-अलग दिशाओं में होते हैं. ये तीनों पार्टियां आपस में लड़ेंगी. ढाई साल की सत्ता में मुख्यमंत्री किसी से नहीं मिले. उनके कार्यकर्ता बेचैन हैं. नतीजतन इन पार्टियों के बीच कुछ भी हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement