महाराष्ट्र के लातूर जिले में मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है. किंगांव पुलिस स्टेशन की टीम ने मलवटी रोड इलाके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन पर मोबाइल टावर से नेटवर्क मशीनें चुराने का आरोप है. चोरी की गई मशीनों की कीमत करीब 75,000 रुपये आंकी गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अमोल भोसले (22 वर्ष), संदीप गिरी (23 वर्ष) और दत्तात्रेय केकान (32 वर्ष) हैं. इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने एक मोबाइल टावर से हाईटेक नेटवर्किंग मशीनें चुराईं और उन्हें बेचने की योजना बना रहे थे. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी पहचान कर ली और मलवटी रोड इलाके से इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की गई तीनों मशीनें बरामद कर ली गई हैं. इन मशीनों का इस्तेमाल मोबाइल नेटवर्क को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए किया जाता है और इनकी कीमत लाखों में होती है. हालांकि आरोपियों के पास से 75,000 मूल्य की मशीनें ही मिली हैं, बाकी उपकरणों की तलाश भी की जा रही है.
इस मामले को लेकर किंगांव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की पूछताछ की जा रही है कि क्या इन आरोपियों का कोई गिरोह से संबंध है या ये पहली बार ऐसी वारदात में शामिल हुए हैं.
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि चोरी की गई मशीनों को कहां और किसको बेचा जाना था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया गया, जिससे उन्हें पकड़ने में सफलता मिली.
aajtak.in