'महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था फेल, सरकार को बदलना चाहिए', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले उद्धव और पवार

मुंबई में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर शिंदे सरकार पर हमला बोला है और महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

Advertisement
शरद पवार और उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो) शरद पवार और उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

मुंबई में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है. महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर शिंदे सरकार पर हमला बोला है और महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

क्या बोले शरद पवार

Advertisement

एनसपी नेता शरद पवार ने कहा, 'महाराष्ट्र को सबसे अच्छे प्रशासन वाले राज्य के रूप में देखा जाता था. लेकिन आज जो सरकार है वह अच्छा प्रबंधन नहीं कर पा रही है. पिछली तीन कैबिनेट में जो भी फैसले लिए गए हैं, अगर आप देखें तो कितने फैसलों पर अमल किया जा सकता है. आज आपको महाराष्ट्र के प्रशासन की स्थिति समझ आ जाएगी.'

उद्धव ठाकरे ने भी बोला हमला

उद्धव ठाकरे ने शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'मैंने कल रैली में कहा था कि इस चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार को बदलना होगा. मुंबई में दो पुलिस कमिश्नर हैं. लेकिन कम से कम मुंबई को सुरक्षित तो रखें. पुलिस का क्या काम? गृहमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था कि अगर गाड़ी के नीचे कुत्ता आ जाए तो आप मुझसे इस्तीफा मांगेंगे. ऐसे लोग सत्ता के पद पर नहीं हो सकते. विज्ञापन पर खर्च होने वाला पैसा लोगों के लिए खर्च किया जाना चाहिए.' बता दें कि ये घटना ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में विपक्ष शिंदे सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: '2019 में मर्डर के बाद गया था जेल, किसने जमानत कराई पता नहीं', बाबा सिद्दीकी को मारने वाले हरियाणा के शूटर की दादी ने बताया

बता दें कि बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. मामले की पेचीदगियां बढ़ाने वाला उसके गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ाव था. हालांकि, मुंबई पुलिस ने एफबी पोस्टी की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि इसकी जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement