'शिंदे लेंगे नई सरकार के गठन पर फैसला, उद्धव का इस्तीफा खुशी की बात नहीं'

फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद शिंदे गुट सरकार बनाने को लेकर एक्टिव हो गया है.

Advertisement
एकनाथ शिंदे एकनाथ शिंदे

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST
  • MLA होकर भी उद्धव से 6 महीने तक नहीं मिल सका
  • उद्धव के प्रति हमारी निष्ठा

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 30 जून का दिन अहम है. सुप्रीम कोर्ट ने 30 जून को फ्लोर टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला सुनाया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे नई सरकार के गठन का फैसला लेंगे. शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसकर ने कहा कि उद्धव का इस्तीफा हमारे लिए खुशी की बात नहीं है. वे हमारे नेता थे. उन्होंने कहा कि हम सब अपने विधायक के साथ बैठक करेंगे और महाराष्ट्र के हित में जो फैसला होगा उसे लिया जाएगा. 

Advertisement

MLA होकर भी उद्धव से छह महीने तक नहीं मिल सका
केसकर ने कहा कि मैं एक विधायक होकर भी उद्धव ठाकरे से छह महीने तक नहीं मिल सका. सीएम का ऑफिस विधायकों को अच्छा रिस्पांस नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि उद्धव के प्रति हमारी निष्ठा है.

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाते नेताओं की तस्वीर सामने आई. वहीं, एकनाथ शिंदे के घर के बाहर पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं. 

दो जगहों के नाम बदले
बता दें कि बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कांग्रेस ने कुछ जगहों और प्रोजेक्ट्स के नाम बदलने की मांग की थी. कांग्रेस ने इस मीटिंग में पुणे का नाम राजमाता जिजाबाई के नाम पर जिजाऊ नगर रखने की मांग की थी. इसके अलावा कांग्रेस ने सेवरी न्हावा देवा ट्रांस हार्बर लिंक का नाम बदलकर बैरिस्टर एआर अंतुले रखने की मांग भी की थी. उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव कर दिया.

Advertisement

देवेंद्र फडणवीस ले सकते हैं सीएम पद की शपथ
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद ऐसी अटकलें हैं कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. वे 1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

राज्यपाल से मिले थे फडणवीस
मंगलवार को पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन गए थे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के दो तिहाई विधायक बाहर हैं और वो एनसीपी और कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहते हैं. उद्धव सरकार अल्पमत में है. इस स्थिति में मुख्यमंत्री सदन में बहुमत साबित करें.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement