'सभी बागी नेताओं का मालिक एक', विदर्भ में बीजेपी पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक हालात पर उद्धव ने कहा कि जब आपकी सरकार मजबूत थी, तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में चोरी करने की जरूरत क्या थी? प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीपी भ्रष्ट है, लेकिन अब पीएम के साथ उन्हीं नेताओं के फोटो हैं.

Advertisement
उद्धव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला (फाइल फोटो) उद्धव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला (फाइल फोटो)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को विदर्भ का दौरे किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही ये भी बताया कि वह बीजेपी के गठबंधन से बाहर क्यों आए थे. उद्धव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने जिसपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, प्रधानमंत्री मोदी में उन्हीं से राखी बंधवाई. सभी बागी नेताओं का मालिक एक है. बीजेपी को शिवसेना तो चाहिए थी, लेकिन ठाकरे नहीं. लेकिन याद रहे कि भले ही हमारे विधायक और सांसद चले गए हों, लेकिन दमदार शिवसैनिक अभी भी मेरे साथ हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे धक्का दिया इसलिए मैं कांग्रेस के साथ गया था. मुझे कुर्सी का मोह कभी नही रहा.

Advertisement

महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक हालात पर उद्धव ने कहा कि जब आपकी सरकार मजबूत थी, तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में चोरी करने की जरूरत क्या थी? प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीपी भ्रष्ट है, लेकिन अब पीएम के साथ उन्हीं नेताओं के फोटो हैं. उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई को लेकर बयान दिया था, उसी के बाद एनसीपी में फूट पड़ी. उन्होंने कहा कि सरकार में कौन डिप्टी है अब समझ ही नहीं आता. फडणवीस की हालात एक फूल, दो हाफ वाली है.

उद्धव ने कहा कि मैं घर बैठकर सत्ता चलाता था और लोगों का आशीर्वाद मिलता था.ये लोगों के घर-घर जा रहे हैं फिर भी आशीर्वाद नहीं मिल रहा है. साथ ही कहा कि कुछ लोगों ने हमारी पार्टी का नाम और निशान चुरा लिया है. हमें एक देश एक कानून मान्य है, लेकिन एक देश एक पार्टी मान्य नहीं है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी की "एक राष्ट्र, एक पार्टी" योजना कभी स्वीकार नहीं की जाएगी और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा खत्म हो रहा है.ये हाल ही में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में देखने को मिला. ठाकरे ने कहा कि भाजपा अब आपसी मतभेदों वाली पार्टी बन गई है.

इससे पहले रविवार को ही उद्धव ठाकरे ने यवतमाल में कहा था कि शिवाजी पार्क में मैंने अपने माता-पिता की कसम खाकर कहा था मेरी अमित शाह से बात हुई थी कि महाराष्ट्र का सीएम पद शिवसेना को ढाई साल के लिए मिलेगा. अगर बीजेपी अपने वादे पर कायम रहती तो आज बीजेपी नेताओं की हालत है, वह ना होती.' उन्होंने आगे कहा कि मैंने दोस्ती के लिए 2019 में गठबंधन किया था.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि सबको मुख्यमंत्री होना है, लेकिन किसान जिन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं उसका क्या? मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए रात में जो मीटिंग होती थी वह मीटिंग अगर किसानों की भलाई के लिए होती तो ज्यादा बेहतर होता. भाजपा जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है. महाराष्ट्र हमारा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement