'मोदी के आशीर्वाद के साथ ठाकरे और शिवसेना का नाम चाहते हैं ये लोग', शिंदे गुट पर बरसे उद्धव

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बुलढाणा जिले के चिखली में एक जनसभा को संबोधित किया. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को आयातित पार्टी बताया और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे. ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को भी चुनौती दी.

Advertisement
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुलढाणा में एक जनसभा को संबोधित किया. उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र सरकार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र से छिनकर परियोजनाओं को गुजरात भेजा जा रहा है जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने बुलढाणा जिले के चिखली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने महाराष्ट्र के अक्कलकोट और सोलापुर पर दावा किया है. उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि अगले साल ये दोनों इलाके कर्नाटक को न सौंप दिए जाएं. उद्धव ने पीएम मोदी और सीएम शिंदे पर भी तंज किया.

उन्होंने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने का वादा किया है. उद्धव ने कहा कि पीएम के वादे का सीएम शिंदे ये निष्कर्ष भी निकाल सकते हैं कि कर्नाटक को 40 से अधिक गांव सौंपने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर विवादित बयान दिया लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे चुप हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में ही विदर्भ के करीब एक हजार किसानों ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो इस तरह किसी को सुसाइड नहीं करने देता. उद्धव ठाकरे ने ये मांग भी की है कि राज्य सरकार को किसानों का बिजली बिल माफ कर देना चाहिए.

फडणवीस को दी चुनौती

उन्होंने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस विपक्ष में थे और हमारी सरकार थी, तब मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसानों का 6500 करोड़ रुपये बिजली बिल माफ करने का दावा किया गया था. उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी की सरकार पर ताने कसे गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देता हूं कि किसानों के बिजली बिल माफ करके दिखाओ.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ये ये सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करेगी कि किसानों फसल लोन इंश्योरेंस की राशि मिले. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को आयातित पार्टी बताया और कहा कि ये राजनीतिक दल है या चोर बाजार. उन्होंने एकनाथ शिंदे और उनके साथ शिवसेना से बगावत करने वाले नेताओं को भी निशाने पर लिया और चुनौती दी कि वे ये ऐलान कर दें कि बीजेपी के टिकट पर कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने बालासाहेबंची शिवसेना का जिक्र करते हुए भी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग मोदी के आशीर्वाद के साथ बाल ठाकरे और शिवसेना का नाम चाहते हैं. उद्धव ठाकरे ने सवालिया लहजे में कहा कि आपकी खुद की योग्यता क्या है? उन्होंने शिवसेना कैडर के बल पर खोई जमीन फिर से हासिल कर लेने का विश्वास व्यक्त किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement