अकोला में कांवड़ यात्रा चंदा विवाद पर दो गुट भिड़े, तलवारें-चाकू चले, 8 लोग घायल

महाराष्ट्र के अकोला जिले के कृषि नगर इलाके में कांवर यात्रा के चंदा को लेकर दो गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई. चाकू और तलवारें चलीं, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. दोनों गुट पहले से आपस में दुश्मन बताए जा रहे हैं. मौके से दो जिंदा राउंड और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो.  (Photo: AI-generated) प्रतीकात्मक फोटो. (Photo: AI-generated)

धनंजय साबले

  • अकोला,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला जिले में कांवड़ यात्रा के चंदे को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार को अकोला शहर के कृषी नगर इलाके में हुई. झगड़े में चाकू और तलवारों का जमकर इस्तेमाल हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.

अकोला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन पडघन ने बताया कि यह झगड़ा दो पुराने प्रतिद्वंद्वी गुटों आकाश गवई और संतोष वानखेड़े गुट के बीच हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार विवाद का कारण कांवड़ यात्रा के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर था. यह दोनों गुट पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अकोला: रिटायर्ड इंजीनियर की धारदार हथियार से हत्या, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

मौके से पुलिस को दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा भी मिला है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किसी को गोली लगने से चोट आई है या नहीं. पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और दोनों गुटों के सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.

इस घटना के बाद कृषी नगर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि और कोई हिंसा न भड़के. पुलिस सभी संदिग्धों पर नजर रख रही है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement