चमत्कार नहीं साजिश! जानिए त्र्यंबकेश्वर में शिवलिंग पर जमी बर्फ की सच्चाई

नासिक में पिछले साल त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Mandir) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. इसमें दावा किया गया था कि मंदिर में पिंडी पर बर्फ की परतें जम गई हैं. इस मामले में 8 महीने बाद जांच के दौरान पाया गया कि ये मामला फर्जी था. इसमें मंदिर के ही तीन पुजारियों को आरोपी पाया गया है, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Advertisement
त्र्यंबकेश्वर मंदिर त्र्यंबकेश्वर मंदिर

aajtak.in

  • नासिक,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

बीते साल 30 जून को त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पिंडी पर बर्फ की परतें जमने की खबर सोशल मीडिया खूब चर्चा में रही थी. इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. इसके जरिए दावा किया जा रहा था कि त्र्यंबकेश्वर मंदिर की पिंडी पर बर्फ जमा हो गई. जांच के दौरान ये मामला फर्जी पाया गया है. साथ ही इसमें तीन पुजारी आरोपी पाए गए हैं.

Advertisement

गर्भगृह के तापमान को देखते हुए लोगों ने जताया था संदेह

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में मंदिर में बर्फ जमने के मामले में कई लोगों ने जलवायु और गर्भगृह के तापमान को देखते हुए संदेह जताया था. महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने मांग की थी कि इस मामले में मंदिर के cctv फुटेज देखकर तथ्य सामने रखे जाएं. लेकिन मंदिर प्रशासन ने फुटेज सार्वजनिक करने से मना किया था. 

मंदिर के तीन पुजारियों ने ही पिंडी पर डाली थी बर्फ

इसके बाद मामले में जांच समिति का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इस दौरान पता चला कि मंदिर के तीन पुजारियों ने ही यह बर्फ पिंडी पर डाली थी. इसके बाद गर्भगृह के पुजारी सुशांत तुंगार और उसके मददगारों आकाश तुंगार और उल्हास तुंगार के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (3), 417 और 120 (बी) के तहत केस दर्ज किया गया.

Advertisement

केस दर्ज करने में 8 महीने क्यों लगे- अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति
 
इस संबंध में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति और सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा चांडगुडे ने कहा कि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. समिति ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही कहा कि इस बात की जांच भी होनी चाहिए कि मामले में केस दर्ज करने में 8 माह का समय क्यों लगा.

उचित समय पर बयान जारी करेंगे- त्रंबकेश्वर मंदिर ट्रस्ट

समिति ने पुलिस-प्रशासन से जादू-टोना विरोधी अधिनियम की धारा लगाने का अनुरोध भी किया. इस पूरे मामले में त्रंबकेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने सिर्फ ये कहा है कि उचित समय पर बयान जारी करेंगे.

(रिपोर्ट- प्रवीण ठाकरे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement