मुंबई में अब पुलिस से चरित्र प्रमाण पत्र हासिल करना आसान हो गया है. वो जमाना गया जब नौकरी के लिए प्रमाण पत्र पाने के लिए महीनों जूते घिसने पड़ते थे. मुंबई पुलिस ने इस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है. चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना अब सिर्फ एक क्लिक दूर है.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको एक बार अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर असली दस्तावेज दिखाने होंगे. 10 दिन के भीतर चरित्र प्रमाण पत्र आपके हाथ में होगा. पुलिस के मुताबिक इसे ऑनलाइन करने से पारदर्शिता तो आएगी ही इसके साथ ही लोगों का समय भी बचेगा.
ऑनलाइन प्रक्रिया से होगी बचत
मुंबई पुलिस साल भर में 80 हजार के करीब पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जारी करती है. एक प्रमाण पत्र के लिए एक आवेदक के औसतन 400 रुपये खर्च होते हैं. इस तरह देखा जाए तो साल भर में 80 हजार लोगों के 3 करोड़ 20 लाख रुपये की बचत होगी.
प्रमाण पत्र पर होगा यूनिक नंबर
हर प्रमाण पत्र पर एक यूनिक नंबर होगा. जिससे किसी तरह के फर्जीवाड़े की गुंजाइश नहीं रहेगी. पहले पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए हर आवेदक को दक्षिण मुंबई के एसबी 1 दफ्तर जाना होता था. अब ऑनलाइन होने के बाद इन सब झंझटों से मुक्ति मिल सकेगी.
सना जैदी / आरिज चंद्रा