नागपुर में दिखा रफ्तार का कहर, मिनी ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की दर्दनाक मौत

नागपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक मिनी ट्रक ने पहले स्कूटर को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया. मृतकों की पहचान रमेश देहांकर और रोशन टेकाम के रूप में हुई है, जो नागपुर जिले के कलमेश्वर तहसील के निवासी थे, जबकि रामकृष्ण मंसराम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के रहनेवाले थे.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब मिनी ट्रक चालक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान रमेश देहांकर (52) और रोशन टेकाम (25) के रूप में हुई है, जो नागपुर जिले के कलमेश्वर तहसील के निवासी थे, जबकि रामकृष्ण मंसराम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे.

Advertisement

घटना के समय, मिनी ट्रक ने पहले एक स्कूटर को टक्कर मारी, जिससे स्कूटर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद ट्रक सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया. घायल स्कूटर सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, मृतक मिनी ट्रक में सवार होकर कलमना मार्केट में सब्जियां बेचने के बाद कलमेश्वर लौट रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने सड़क पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन की अपील की है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement